Join WhatsApp
अपने ज्ञान का परीक्षण करें और जीते आकर्षक पुरस्कार
फॉर्म भरने का विडियो देखेप्रत्येक आयु वर्ग के टॉप 10 प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र
यह पुरस्कार के साथ साथ अपनी ज्ञान की परिक्षण एवं अनुभव के लिए इस तरह की प्रतियोगिता बेहद जरुरी होती है>
इतिहास, भूगोल, विज्ञान, राजनीति, खेल, संस्कृति और समसामयिक विषयों पर प्रश्न
तीन अलग-अलग आयु वर्गों के लिए अलग-अलग कठिनाई स्तर के प्रश्न
“इस प्रतियोगिता ने न केवल मेरे ज्ञान को बढ़ाया बल्कि मेरे आत्मविश्वास को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। पुरस्कार राशि ने मेरी पढ़ाई में बहुत मदद की।”
“अपनी ज्ञान की परिक्षण एवं अनुभव के लिए इस तरह की प्रतियोगिता बेहद जरुरी होती है, यदि फिर मौका मिले तो अगले साल फिर भाग लूँगा ।”
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 44 परीक्षा केंद्र बनाये गए है 1 से 24 खैरागढ़ तहसील का परीक्षा केंद्र है 6 परीक्षा केंद्र अभी बादमे जोड़े जा सकते है, 31 से 49 छुईखदान तहसील का है , लेकिन परीक्षार्थियों की बड़ते संख्या को देखते हुए परीक्षा केंद्र में वृद्धि की जा सकती है जिसकी जानकारी whatsapp चैनल में दिया जायेगा, इसलिए परीक्षार्थी whatsapp चैनल में जुड़ जाये, जुड़ने के लिए 6260059299 इस नंबर पर सिर्फ join लिखकर भेजे ।
रजिस्ट्रेशन की प्रारंभ तिथि 01 अगस्त 2025, अंतिम तिथि 30 अगस्त 2025 है। इस तिथि के बाद कोई भी रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
नहीं, इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए के सी जी , राजनंदगांव जिले के लोग रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
दो तहसील में सभी परीक्षा केंद्र समाहित है जिसकी लिस्ट ऑफिसियल साईट एवं whatsapp चैनल में डाला जायेगा है।
परीक्षार्थी को परीक्षा पश्चात् दो दिन के अन्दर मॉडल उत्तर whatsapp चैनल में भेजा जायेगा।